कोलंबो, एजेंसियां। श्रीलंका को 3-0 से टी-20 सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया आज वनडे सीरीज का पहला मैच खेल रही है।
श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। असलंका ने कहा कि आज के मैच में पेसर मोहम्मद सिराज डेब्यू करेंगे।
रोहित शर्मा ने कहा, “ये अच्छी पिच है, हमें यहा खेलने का काफी एक्सपीरियंस है। बाद में बल्लेबाजी करने में हमें कोई परेशानी नहीं है।”
इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज।
श्रीलंका: पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, अकिला धनंजय, असिथ फर्नांडो, मोहम्मद शिराज।
इसे भी पढ़ें