तिलक ने सेंचुरी लगाई
सेंचुरियन, एजेंसियां। भारत ने 4 मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 11 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 7 विकेट पर 208 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद भारत सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है।
मैच के हाईलाइट्स:
भारत से तिलक वर्मा ने 107 और अभिषेक शर्मा ने 50 रन बनाए। साउथ अफ्रीका से केशव महाराज और एंडिले सिमेलाने ने 2-2 विकेट लिए। मार्को यानसन ने 16 गेंद पर फिफ्टी लगाई। वहीं हेनरिक क्लासन 41 और ऐडन मार्करम 29 रन बनाकर आउट हुए। भारत से अर्शदीप सिंह ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें
दूसरे टी-20 में 3 विकेट से हारा भारत, हारा मैच जीता साउथ अफ्रीका