डरबन, एजेंसिया। IND vs SA 1st T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच शुक्रवार को डरबन में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा।
दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2024 के फाइनलिस्ट थे, जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार खिताब जीता था।
दक्षिण अफ्रीका के पास अपने घर में भारत को हराने का बड़ा मौका है, क्योंकि टीम में विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर स्टार शामिल नहीं हैं।
वहीं, भारत के युवा खिलाड़ियों के पास अपनी ताकत दिखाने का बेहतर अवसर है। शुक्रवार को होने वाले मैच पर बारिश का साया है। बारिश की संभावना 40 प्रतिशत से अधिक जताई गई है।
बारिश की संभावना 40 प्रतिशत से ज्यादाः
सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी, लेकिन बारिश की वजह से उनकी योजनाओं पर पानी फिर सकता है। एक्यूवेदर के अनुसार, डरबन में शाम को रुक-रुक कर बारिश होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट बताती है कि स्थानीय समयानुसार शाम 4:00 बजे के बाद बारिश की संभावना 40 प्रतिशत से ज्यादा है। मैच स्थानीय समयानुसार शाम 5:00 बजे शुरू होगा। केवल रात 10:00 बजे बारिश की संभावना 40 प्रतिशत से कम होती है।
इसे भी पढ़ें
T20 World Cup 2024 में भारत की दुआएं पाकिस्तान के लिए ! क्या है इसके पीछे की वजह?