Ind vs Eng:
मैनचेस्टर, एजेंसियां। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने तीन बदलाव किए हैं और फिलहाल उसकी पहली पारी खेल रही है। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं और दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी बना ली है। चायकाल तक भारत का स्कोर 42/0 था। भारत ने इस मैच के लिए अपनी टीम में साई सुदर्शन, अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंता कम हुई है और उनकी उपलब्धता लगभग पक्की मानी जा रही है। वहीं, ऋषभ पंत भी अपनी चोट से उबर चुके हैं और मैच में वापसी कर सकते हैं। आकाश दीप और अर्शदीप सिंह चोट के कारण बाहर हैं।
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड की तरफ कप्तान बेन स्टोक्स और बल्लेबाज जो रूट जैसे अनुभवी खिलाड़ी मैदान में हैं। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी की कोशिश कर रही है क्योंकि फिलहाल वह 1-2 से पीछे है। भारत के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर निगाहें टिकी हैं, खासकर कप्तान शुभमन गिल और राहुल-यशस्वी की जोड़ी पर, जो टीम को मजबूत शुरुआत दे रही है। मैच के आगे के रोमांचक अपडेट के लिए जुड़े रहें।
टीम इंडिया प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।
इंग्लैंड प्लेइंग 11
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।
इसे भी पढ़ें
IND vs ENG: चौथा टेस्ट आज मैनचेस्टर में 2-2 से बराबरी करने उतरेगा भारत