Thursday, July 3, 2025

IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल के नाम जुड़ा नया रिकॉर्ड, इंग्लैंड में लगाए लगातार दो टेस्ट शतक [IND vs ENG: Captain Shubman Gill added a new record, scored two consecutive Test centuries in England]

IND vs ENG:

एजबेस्टन, एजेंसियां। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है। गिल एजबेस्टन में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिनकी इस उपलब्धि की तुलना पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से की जा रही है। गिल ने इस सीरीज में इंग्लैंड में लगातार दूसरे टेस्ट में शतक बनाया है, जबकि इससे पहले उन्होंने लीड्स टेस्ट में भी 147 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।

इससे पहले 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के दौरे पर लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में back-to-back शतक लगाकर इतिहास रचा था। शुभमन गिल ने नंबर चार की बल्लेबाजी पोजीशन को किंग विराट कोहली की तरह अपना बना लिया है, जिन्होंने भी इस स्थान पर कई बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। गिल ने बतौर कप्तान अपनी पहली तीन पारियों में 147, 8 और 114* रन बनाए हैं, जो काफी हद तक विराट कोहली की शुरुआती तीन पारियों (115, 141, 147) से मेल खाती हैं।

IND vs ENG: प्रिंस के नाम से मशहूर गिल

इस लिहाज से प्रिंस के नाम से मशहूर गिल किंग कोहली के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। एजबेस्टन में शुभमन गिल के अलावा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा भी शतक जड़ चुके हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर शतक लगाने वाले गिल और कोहली ही दो खिलाड़ी हैं। इस मैच के पहले दिन गिल ने 114* रन बनाए, वहीं टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए।

रवींद्र जडेजा भी 41 रन बनाकर नाबाद हैं और दोनों के बीच 99 रन की साझेदारी चल रही है। गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का यह प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर नए उत्साह और आत्मविश्वास का प्रतीक है। इस तरह शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में अपनी काबिलियत साबित करते हुए भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना ली है।

इसे भी पढ़ें

IND vs ENG second Test: IND vs ENG सेकेंड टेस्टः इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, बुमराह की जगह आकाश दीप खेल रहे 

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img