चेन्नई, एजेंसियां। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 376 रनों पर समाप्त की।
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की पहली पारी को सिर्फ 149 रनों पर समेट दिया।
भारत अब पहली पारी के आधार पर 227 रन की बढ़त बनाए हुए है और टीम ने बांग्लादेश को फॉलोऑन नहीं दिया है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन है।
कैसी रही बांग्लादेश की पहली पारी
बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में शादमान इस्लाम को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद आकाशदीप ने जाकिर हसन और मोमिनउल हक को एक ही ओवर में आउट कर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया।
लंच के बाद मोहम्मद सिराज ने नजमुल हुसैन शांतो को पवेलियन भेजा, जबकि बुमराह ने मुशफिकुर रहीम का विकेट लिया।
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन (32 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन उनका विकेट रविंद्र जडेजा ने लेकर बांग्लादेश की मुश्किलें और बढ़ा दीं।
बुमराह ने बाद में तस्कीन अहमद और हसन महमूद को भी आउट किया, जबकि सिराज ने नाहिद राणा का विकेट लेकर बांग्लादेश की पहली पारी का अंत कर दिया।
बुमराह ने कुल 4 विकेट झटके, जबकि सिराज, जडेजा और आकाशदीप को 2-2 विकेट मिले।
भारत की पहली पारी में अश्विन ने जड़ा था शतक
भारत की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि रविंद्र जडेजा ने 86 और यशस्वी जायसवाल ने 56 रन बनाए।
भारत के लिए यह स्कोर काफी अहम था, क्योंकि पहले दिन 144 रन पर भारत के 6 विकेट गिर चुके थे।
अश्विन और जडेजा की 7वें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी ने भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। बांग्लादेश के हसन महमूद ने 5 विकेट और तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए।
पहली पारी के आधार पर भारत 227 रन की बढ़त बना चुका है और बांग्लादेश को फॉलोऑन नहीं दिया है।
इसे भी पढ़ें
अश्विन के शतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले दिन बनाया सम्मानजनक स्कोर