कोलकाता,एजेंसियां: कोलकाता में होर्डिंग्स लगाने वाली कंपनी के 10 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया है।
जिसमें दो जगहों से 1 करोड़ रुपये बरामद किया है। फिलहाल अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि व्यवसायिक लेन-देन में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद आयकर विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया है। पता चला है कि आयकर अधिकारी के साथ ईडी के अधिकारी भी मौजूद रहें।
आयकर विभाग ने 3 विज्ञापन एजेंसियों पर छापा मारकर बड़ी रकम बरामद की है। एस्प्लानेड इलाके में एक विज्ञापन एजेंसी के दफ्तर की तलाशी में 50 लाख रुपये बरामद हुए।
साथ ही बाकी दो कंपनियों में तलाशी के दौरान 50 लाख रुपये बरामद हुए। आयकर विभाग के अधिकारी एक साथ 10 जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि कुछ महीने पहले आयकर अधिकारियों ने कोलकाता के एक जाने-माने छाता व्यापारी के घर पर छापा मारा था। जहां 58 लाख रुपये बरामद किया गया था।
इसे भी पढ़ें