रांची। रांची डीसी ने शनिवार को समाहरणालय भवन में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए क्रेच की सुविधा और उनके बच्चों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए समहरणालय ब्लॉक बी कमरा संख्या-211 शिशु गृह का उदघाटन किया।
इस दौरान डीआइजी सह वरीय पुलिस अधिक्षक चंदन कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी शाइनी तिग्गा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। महिला कर्मचारी को कार्य समय के दौरान क्रेच में बच्चे को रखने की सुविधा मिलेगी।
जिससे बच्चों को स्वस्थ आहार और आरामदायक माहौल मिलेगा। मातृत्व लाभ अधिनियम में क्रेच की सुविधा कार्यरत माताओं को सहयोग देने और उनके बच्चों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए जोड़ी गई है।
इससे महिलाएँ अपने काम और मातृत्व के बीच संतुलन बना सकती हैं। जिसमें शिशु गृह में महिला कर्मचारी अपने नवजात शिशु की देखभाल करते हुए अपने शिशु को स्तनपान के साथ अपने बच्चों को रख सकती है। इस गृह में 0 से 06 वर्ष के बच्चों को रख सकती है, जहाँ छोटे बच्चों के लिए खेल के साधन उपलब्ध है
इसे भी पढ़ें
रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय परिसर का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश