AIIMS Deoghar:
देवघर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), देवघर के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लिया। अपने दीक्षांत भाषण में राष्ट्रपति ने छात्रों को चिकित्सक से पहले आदर्श इंसान बनने की सलाह दी। कहा कि सिर्फ चिकित्सक नहीं, आदर्श चिकित्सक बनें। AIIMS देवघर जैसे संस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में असमानता को दूर करने के लिए स्थापित किए गए हैं। ये अंधकार में प्रकाश फैलाने वाले दीपस्तंभों के समान हैं।
संस्थानों की दोहरी भूमिकाः
उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों की दोहरी भूमिका है, एक ओर जहां ये कम लागत पर विश्वस्तरीय विशिष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते हैं, वहीं दूसरी ओर ये हमारे स्वास्थ्य सेवा तंत्र में बदलाव के वाहक भी हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि भारत को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अनेक महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल करने हैं और AIIMS जैसे संस्थानों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सरकार का यह निरंतर प्रयास है कि लोगों पर ‘आउट-ऑफ-पॉकेट एक्सपेंडिचर’ यानी जेब से खर्च का बोझ कम से कम पड़े। इस दिशा में AIIMS देवघर जैसे संस्थानों और वहां के डॉक्टरों का सामूहिक (institutional) और व्यक्तिगत (individual) योगदान आवश्यक है।
सीएचसी और पीएचसी में सेवाएं देः
राष्ट्रपति ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की नींव बताया। उन्होंने सुझाव दिया कि AIIMS देवघर के डॉक्टरों और विद्यार्थियों की टीम को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर सेवाएं देनी चाहिए, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्ता वाली चिकित्सा सहायता पहुंचे।
संवेदनशील संवाद क्षमता बेहद जरूरीः
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि एक अच्छे डॉक्टर में तेज़ नैदानिक क्षमता (sharp clinical sense) के साथ-साथ संवेदनशील संवाद क्षमता (sensitive communication skills) भी होनी चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ डॉक्टर ऐसे होते हैं, जिनसे परामर्श लेने के बाद मरीज और उनके परिजन मानसिक रूप से बेहतर महसूस करते हैं, यही एक आदर्श चिकित्सक की पहचान है। इस दीक्षांत समारोह में AIIMS देवघर के पहले बैच के विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गईं और चिकित्सा क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इसे भी पढ़ें
Bhubaneswar AIIMS: भुवनेश्वर AIIMS में महिला कर्मी से यौन उत्पीड़न, नर्सिंग अधिकारी गिरफ्तार