नई दिल्ली,एजेंसियां: आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से सीसीटीवी डीवीआर जब्त किर लिया है।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कल दिल्ली के सीएम केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को गिरफ्तार किया था।
दिल्ली पुलिस जांच के सिलसिले में केजरीवाल के घर पहुंची थी। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि इस मामले में आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।
इधर अपने पीए की गिरफ्तारी के विरोध में केजरीवाल अपने नेताओं और विधायकों के साथ बीजेपी ऑफिस का घेराव करने पहुंचे।
उन्होंने मालीवाल मामले में बीजेपी पर सारा दोष मढ़ दिया है।
इसे भी पढ़ें