गाजा, एजेंसियां। गाजा पर इजरायल और हमास आतंकियों के बीच जंग शुरू हुए आठ महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है।
गाजा शहर को खाक बनाने के बाद इजरायली सेना उत्तरी गाजा के शहर राफा में बड़े हमले की तैयारी कर रही है।
इजरायल और हमास के बीच लगातार बढ़ रहे संघर्ष के बीच ईरान समर्थित आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने इजरायल को बड़ी चेतावनी दी है।
हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि वे बहुत जल्द इजरायल पर बड़ा हमला करेगा। लेबनान आतंकी समूह के शीर्ष नेता ने एक बयान में कहा कि इजरायल को हम बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं, जिसे वह हमेशा याद रखेगा।
हिजबुल्लाह की इस चेतावनी के बाद इजरायल से लेकर अमेरिका तक में गहमागहमी बढ़ गई है।
टेलीविजन संबोधन में हिजबुल्लाह कमांडर नसरल्लाह ने चेतावनी दी कि वह फिलिस्तीनी मुद्दे पर हमास के साथ खड़ा है और हमेशा रहेगा।
नसरल्लाह ने कहा कि पिछले साल 7 अक्तूबर को हमास द्वारा इजरायली इलाकों में जो आक्रमण किया गया, वो ऐतिहासिक था और उस हमले में हमास ने इजरायल को बड़ी चोट पहुंचाई।
उसने यह भी कहा कि इजरायल को बड़े सरप्राइज के लिए तैयार रहना चाहिए। हम जल्द ही ऐसा बदला लेने वाले हैं, जिसे इजरायल हमेशा याद रखेगा।
बता दें कि हिजबुल्लाह लेबनान में हुए गृहयुद्ध के दौरान मजबूत ताकत के साथ देश में उभरा था।
आतंकी संगठन होने के बावजूद हिजबुल्लाह लेबनान के एक बड़े हिस्से में सरकार की भांति राज करता है। ईरान पर हिजबुल्लाह को हथियार और पैसे की मदद करने के आरोप लगते रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
गिरिडीह के वाटरफॉल में नहाने के दौरान डूबने से देवघर के दो युवकों की मौत