Election Commission:
पटना, एजेंसियां। पटना में इंडिया गठबंधन के चक्काजाम प्रदर्शन में शामिल हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में विधानसभा चुनाव को महाराष्ट्र की तरह चोरी करने की साजिश रची जा रही है। राहुल ने कहा कि गरीबों के वोट छीने जा रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अपना हक नहीं छिनने देगी।
Election Commission:महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोपः
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन जीता, लेकिन विधानसभा चुनाव में हार गया। जांच में पता चला कि विधानसभा चुनाव में लोकसभा से ज्यादा वोट पड़े। एक करोड़ वोट अचानक बढ़ गए और गरीबों के वोट काटे गए। उन्होंने बताया कि जब इंडी गठबंधन ने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट मांगी, तो आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया। राहुल ने कहा, “वे सच्चाई छिपाना चाहते हैं। बिहार में भी यही खेल खेलने की कोशिश हो रही है।”
Election Commission:चुनाव आयोग पर गंभीर आरोपः
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भाजपा और आरएसएस के लिए काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आयोग का काम संविधान और जनता के वोट की रक्षा करना है, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी भूल गया है। पहले चुनाव आयुक्त को सभी पार्टियां और चीफ जस्टिस मिलकर चुनते थे, लेकिन अब सिर्फ भाजपा ही चुनती है। राहुल ने चेतावनी दी कि कानून किसी को नहीं छोड़ेगा।
Election Commission:बिहार की जनता को राहुल का संदेशः
राहुल गांधी ने बिहार की जनता से कहा, “आपका वोट और भविष्य चोरी करने की कोशिश हो रही है, लेकिन इंडी गठबंधन आपके साथ है। हम वोट की चोरी नहीं होने देंगे। बिहार की जनता डरने वाली नहीं है।”
इसे भी पढ़ें
Election Commission: चुनाव आयोग ने बिहार वोटर रिवीजन में आधार, मनरेगा और राशन कार्ड को किया खारिज