Shefali Jariwala:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी ने उनकी याद में जो कदम उठाया है, वो लाखों लोगों को प्रेरित कर रहा है। शेफाली द्वारा शुरू किए गए एनजीओ ‘शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन’ को अब पराग त्यागी संभाल रहे हैं। यह संस्था आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा, पोषण और जीवन सुधार के लिए काम करती है।
सोशल मीडिया पर हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में पराग स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चों के साथ दिखाई दिए। इस वीडियो के साथ पराग ने भावुक कैप्शन में लिखा कि “कुछ और बूंदें इस समुद्र का हिस्सा बन गई हैं… हम परी (शेफाली) का सपना पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।” वीडियो देख लोग पराग के जज्बे और समर्पण की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सालगिरह पर भावुक हुए पराग
पराग त्यागी ने अपनी शादी की सालगिरह पर भी शेफाली को याद करते हुए एक भावनात्मक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि “12 अगस्त 2010 से अनंत काल तक… मैं तुम्हें आखिरी सांस तक और उसके बाद भी प्यार करूंगा।” ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लाखों दिलों को छू गया।
इसे भी पढ़ें