रांची, एजेंसियां: झारखंड के गिरिडीह में एक शख्स ने मामूली बात पर अपने 75 वर्षीय पिता की गला रेतकर हत्या कर दी।
बचाव करने आई पत्नी और अपनी बेटी पर भी उसने चाकू से कई हमले किए। गांवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार सुबह अंजाम दी गई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। आलमगीर की पत्नी शेरून खातून के अनुसार, ससुर यानी हसीम मियां सुबह घर से बाहर निकलकर पेशाब करने लगे तो इसी बात से उनका पति नाराज हो गया।
उसने चाकू से अपने पिता को गोद दिया और उनकी गर्दन भी रेत डाली। शेरून खातून ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने और उनकी बेटी हिना ने बचाव की कोशिश की तो उन पर भी चाकू से हमला किया गया। दोनों जख्मी हो गई हैं।
इसे भी पढ़ें
अधीर चौधरी ने निर्वाचन आयुक्त पद के लिए सूचीबद्ध उम्मीदवारों का विवरण मांगा