गढ़वा,एजेंसियां: गढ़वा जिले के खरौंधी थानाक्षेत्र अंतर्गत जंगल के रास्ते पशु लेकर जा रहे एक वृद्ध के साथ अमानवीय घटना घटी है।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने वृद्ध व्यक्ति को निर्वस्त्र कर रस्सी से बांध कर एक किलोमीटर तक घसीटा है।
जब मोटरसाइकल सवार युवकों को लगा कि वृद्ध की मौत हो गई है तो उसे जंगल में छोड़ भाग गये।
जब बुजुर्ग को होश आया तब उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटना शुक्रवार देर शाम की है। वृद्ध को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने खरौंधी थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में केस दर्ज कर एक नामजद आरोपी काशीनाथ भुइयां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अन्य आरोपी राहुल दुबे और राकेश दुबे के घरों पर छापामारी की गई। दोनों फरार हैं। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें