Fake eunuchs:
धनबाद। धनबाद के बरवाअड्डा क्षेत्र में नकली किन्नरों के एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। बताया जाता है कि किसान चौक से पंडुकी के बीच आठ नकली किन्नर सक्रिय थे, जो देर रात राहगीरों को आगे कर गलत धंधा करवाते थे। इससे इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ गया था और असली किन्नरों की छवि खराब हो रही थी।
असली किन्नरों ने किया खुलासाः
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय किन्नरों ने इन नकली किन्नरों को पकड़कर जमकर धुनाई की और बरवाअड्डा थाना को सौंप दिया। झारखंड किन्नर बोर्ड की सदस्य श्वेता किन्नर ने मीडिया को बताया कि लंबे समय से यह गिरोह क्षेत्र में सक्रिय था और असली किन्नरों को बदनाम कर रहा था। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे नकली किन्नरों से सतर्क रहें, क्योंकि ये ठगी करने वाले लोग हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें
धनबाद में किन्नर पर दुकानदार का हमला: किन्नर समुदाय ने किया विरोध प्रदर्शन