अलीगढ़ (उप्र), एजेंसियां : अलीगढ़ शहर में होली के अवसर पर रंग डाले जाने से बचने के लिए चार मस्जिदों को एहतियातन तिरपाल से ढंक दिया गया है।
सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि कल पारंपरिक रूप से यहां होली मनाई जाएगी। इसके दृष्टिगत मस्जिदों को सुरक्षित करने के लिए मस्जिद इंतजामिया कमेटी द्वारा इसे ढकवा दिया जाता है जिससे मस्जिदों पर रंग न पड़े।
सुरक्षा की दृष्टि से 4 मस्जिदों को ढकवाया गया है। पुलिस बल तैनात है और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।
बता दें कि हर साल होली के त्योहार पर मस्जिद को तिरपाल लगाकर ढक दिया जाता है ताकि मस्जिद की दीवारों पर होली का रंग न लग सके। उन्होंने कहा कि ऐसा पिछले पांच-छह सालों से किया जा रहा है।
होली की तैयारियों जोरों शोरों से की जा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद हो गया है, प्रदेश भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं तो वहीं अराजक तत्वों पर भी पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है।
आगे भी पढ़ें
अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर संशय बरकरार