इस्लामाबाद, एजेंसियां : पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा जेल में पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने की अनुमति दिए जाने के बाद इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने ईद-उल-फितर के दिन अडियाला जेल में उनसे मुलाकात की। मीडिया में बृहस्पतिवार को आई खबरों में यह जानकारी दी गई।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक खान पिछले साल अगस्त से अडियाला जेल में बंद हैं जबकि बुशरा बीबी को खान के बानी गाला निवास में कैद किया गया था जिसे तब से उप-जेल में बदल दिया गया था।
उन्हें फरवरी में ‘गैर-इस्लामी निकाह’ मामले में सजा सुनाई गई थी।
इसे भी पढ़ें
छात्र संघ चुनाव पर लिंगदोह समिति की सिफारिश के खिलाफ याचिका पर 23 जुलाई को सुनवाई करेगा न्यायालय