Bihar Assembly Elections:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द किया जा सकता है।
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक शनिवार को पटना के होटल ताज में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार करेंगे।
बैठक का उद्देश्य
इस बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रत्येक दल से अधिकतम तीन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। बैठक का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा करना और राजनीतिक दलों से सुझाव लेना है। चुनाव आयोग ने सभी दलों से अनुरोध किया है कि वे अपने प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें और इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं।
बैठक में शामिल पार्टीयां
बैठक में आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट), इंडियन नेशनल कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और CPI (ML) लिबरेशन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने JDU और NDA की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठकें तेज कर दी हैं। कांग्रेस और RJD के शीर्ष नेता भी राज्य में अपनी पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Bihar Assembly elections: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा 6 अक्टूबर के बाद कभी भी