कहा- भाजपा को वोट देते थे, नहीं पढ़ेंगे नमाज
मुरादाबाद, एजेंसियां। मुरादाबाद में इमाम ने BJP नेता की मौत पर जनाजे की नमाज पढ़ाने से मना कर दिया।
बेटे से कहा- तुम्हारे अब्बू और तुम्हारा परिवार BJP को वोट देते हो, इसीलिए हम जनाजे की नमाज नहीं पढ़ेंगे।
घरवालों ने DM से शिकायत की। शनिवार को आरोपी इमाम समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामला कुंदरकी के कायस्थान मोहल्ले का है।
23 जुलाई को आया था हार्ट अटैक
कुंदरकी की रहने वाली हुमा ने बताया- उनके पिता अलीदाद खान और उनका परिवार शुरू से ही BJP को सपोर्ट करते चले आ रहे हैं। 23 जुलाई को पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
जनाजे की नमाज पढ़वाने के लिए मेरा भाई नवाज खान मस्जिद के इमाम को बुलाने गया। इमाम मोहम्मद राशिद ने जनाजे की नमाज पढ़ाने से मना कर दिया।
इमाम ने कहा- तुम्हारे अब्बू बीजेपी को वोट देते थे
इमाम ने भाई से कहा- तुम्हारे अब्बू बीजेपी को वोट देते थे। बीजेपी हिंदू पार्टी है। हम या हमारे साथ वाला कोई भी इमाम या मौलवी नमाज पढ़ने नहीं जाएगा। इमाम के मना करने पर गांव से मौलवी को बुलाकर जनाजे की नमाज अदा की गई।
31 जुलाई को अलीदाद खान के बेटे दिलनवाज ने डीएम को एप्लिकेशन दिया। उन्होंने मोहल्ले के सपा नेता असलम, शमीम खान, सराफत और मतीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
इसे भी पढ़ें