रांची। होली में दो दिन बंद पेट्रोल पंप परिसर में कुछ युवकों ने अवैध तरीके से पेट्रोल बेचे।
एक लीटर वाली प्लास्टिक की बोतलों में पेट्रोल भरकर बेचे गये, जबकि ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण इस प्रकार पेटोल की बिक्री कानून अपराध है।
होली को लेकर सोमवार को पेट्रोल पंप बंद थे।
इसका फायदा उठाते हुए लालपुर के आसपास के युवक प्लास्टिक की बोतलों में पेट्रोल भरकर लाये और पेट्रोल पंप के पास रखकर बिक्री करने लगे।
वे बोरे में पेट्रोल भरी बोतलें लाए थे। जिन लोगों को जानकारी मिली, वे वाहनों के साथ वहां पहुंचे और पेट्रोल भरवाया।
वाहनों की लाइन लगी रही। एक अनुमान के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को मिलाकर करीब तीन लाख रुपए के पेट्रोल अवैध रूप से बेचे गए।
सोमवार और मंगलवार को रांची में पेट्रोल की कीमत 3.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.81 रुपए प्रति लीटर थी।
लेकिन पेट्रोल पंप में अवैध दुकानें लगाकर बिक्री कर रहे युवकों ने 150 रुपए प्रति लीटर तक वसूले।
कुछ वाहन सवारों से तो 175 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत वसूली।
वाहन चालकों ने इतना अधिक दाम लेने पर टोका तो विक्रेताओं ने कहा कि हमलोग होली न खेलकर आपलोगों की सहूलियत के लिए पेट्रोल मुहैया करा रहे हैं।
फिर भी आपलोग ऐसा बोल रहे हैं। बख्शीश समझकर दे दीजिए।
इधर, इस संबंध में पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि खुले में पेट्रोल बेचने वालों की यह करतूत है।
हमारी ओर से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। सोमवार को पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद रहा।
वहीं मंगलवार को सिर्फ सुबह में कुछ देर के लिए पंप खोला गया था।
हमारी जानकारी में ऐसा मामला नहीं है। सभी स्टाफ की छुट्टी थी।
इसे भी पढ़ें