IIT Delhi applications:
नई दिल्ली, एजेंसियां। देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी दिल्ली ने 2025-26 के दूसरे सेशन के लिए पीएचडी और एमएस (रिसर्च) प्रोग्राम्स में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र और शोधार्थी अब घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट home.iitd.ac.in/pg-admissions.php पर जाकर फॉर्म भरना होगा।
आईआईटी दिल्ली में कुल 15 डिपार्टमेंट्स है
आईआईटी दिल्ली में कुल 15 डिपार्टमेंट्स, 9 सेंटर्स और 5 स्कूल्स में रिसर्च का अवसर है। छात्र मशीनों में रुचि रखते हैं तो एप्लाइड मैकेनिक्स, केमिकल इंजीनियरिंग में रुचि है तो केमिकल इंजीनियरिंग, कोडिंग पसंद है तो कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में रिसर्च कर सकते हैं। इसके अलावा डिजाइन, एनर्जी साइंस, मैनेजमेंट स्टडीज, टेक्सटाइल और फाइबर इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न विषयों में रिसर्च का मौका है।
एमएस (रिसर्च) प्रोग्राम
एमएस (रिसर्च) प्रोग्राम में कुल 19 अलग-अलग फील्ड्स उपलब्ध हैं। ये कोर्स छोटे होते हुए भी रिसर्च के पूरे अवसर प्रदान करते हैं। इसमें कंप्यूटर साइंस, मशीन इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी, ऑटोमोटिव रिसर्च और ट्राइबोलॉजी जैसी फील्ड शामिल हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस या हेल्थ टेक्नोलॉजी में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए ये कोर्स खास हैं।
आईआईटी दिल्ली में एडमिशन फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों विकल्पों में उपलब्ध हैं। फुल टाइम छात्रों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा, जबकि पार्ट टाइम में नौकरी के साथ पढ़ाई जारी रखी जा सकती है।
योग्यता:
एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में 60% या 6.00 CGPA है। एससी, एसटी और दिव्यांग छात्रों के लिए न्यूनतम मानदंड 55% या 5.50 CGPA है।आईआईटी दिल्ली में पीएचडी और एमएस (रिसर्च) के जरिए छात्र उच्च शिक्षा और शोध की दुनिया में अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
सरकारी नौकरी: यूपी में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 5272 पदों पर वैकेंसी