IIT Guwahati :
नई दिल्ली, एजेंसियां। IIT गुवाहाटी की फाइनल ईयर की B.tech स्टूडेंट सुकन्या सोनोवाल को कॉमनवेल्थ यूथ पीस एम्बैस्डर नेटवर्क यानी CYPAN की एग्जीक्यूटिव कमेटी का सदस्य बनाया गया है। वो 2025 से 2027 के टर्म के लिए कम्यूनिकेशन और पब्लिक रिलेशन के लीड के तौर पर काम करेंगी।
IIT Guwahati :56 कॉमनवेल्थ देशों में से हुआ सुकन्या का चयनः
CYPAN एक यूथ-लेड पहल है जो 56 कॉमनवेल्थ देशों में शांति और हिंसक उग्रवाद को बातचीत, कम्यूनिटी सर्विस और आऊटरीच के जरिए कंट्रोल करने के लिए काम करता है। इन्हीं 56 कॉमनवेल्थ देशों के युवाओं में से सुकन्या का चयन किया गया है।
IIT Guwahati :तीन चरणों में हुआ चयनः
इसके लिए तीन स्टेप का सिलेक्शन प्रोसेस होता है जिसे सुकन्या ने पार किया था। इस प्रोसेस में कैंडिडेट्स की पीसबिल्डिंग के लिए कमिटमेंट, कॉमनवेल्थ वैल्यूज की नॉलेज और लीडरशिप एक्सपीरियंस को परखा जाता है।
इसे भी पढ़े
MBA Admission: IIT-ISM धनबाद में Executive MBA में एडमिशन के लिए मांगे गये आवेदन