Bareilly encounter news:
बरेली, एजेंसियां। बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी अपराधी इफ्तेखार उर्फ़ शैतान ढेर हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 1 पिस्टल, 2 मैगजीन, 17 कारतूस और 28 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
एसएसपी अनुराग आर्य के अनुसार
एसएसपी अनुराग आर्य के अनुसार, मुठभेड़ में राहुल नामक एक सिपाही घायल हुआ। इफ्तेखार कासगंज का रहने वाला था और 7 जिलों में आतंक फैलाने वाला अपराधी था। उस पर कुल 19 मुकदमे दर्ज थे, जिनमें हत्या, डकैती और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। इफ्तेखार 2012 में बाराबंकी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था और 2006 में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक पुजारी की हत्या और डकैती में भी वांछित था। यह एनकाउंटर उत्तर प्रदेश पुलिस की सक्रिय कार्रवाई का हिस्सा है, जो प्रदेश में अपराधियों और इनामी बदमाशों पर सख्ती बरत रही है।
इसे भी पढ़ें