IRCTC confirmed seat:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिवाली और छठ के त्योहारों में घर जाने के लिए कई लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ऐसे में IRCTC की तत्काल (Tatkal) टिकट बुकिंग में सफलता पाने के लिए कुछ स्मार्ट तैयारी मददगार साबित हो सकती है। टिकट बुकिंग विंडो आपकी यात्रा की तारीख से एक दिन पहले खुलती है, AC कोच के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए 11 बजे।
इसलिए टिकट बुकिंग विंडो खुलने से कम से कम 15-20 मिनट पहले अपना IRCTC अकाउंट लॉगिन कर लें। साथ ही, टिकट बुकिंग के समय ट्रेन नंबर, रूट और क्लास पहले से तैयार रखें। पैसेंजर डिटेल्स को अकाउंट में सेव करके रखना भी फायदेमंद है, ताकि बुकिंग के वक्त समय बर्बाद न हो।
तेज़ इंटरनेट का इस्तेमाल करें और टिकट बुकिंग के दौरान लैपटॉप या डेस्कटॉप का उपयोग करें। पेमेंट के लिए UPI, नेट बैंकिंग या कार्ड डिटेल्स पहले से सेव करें, क्योंकि ई-वॉलेट या बैंक ट्रांसफर में समय अधिक लगता है। अगर चुनी गई ट्रेन या क्लास में सीट नहीं मिलती, तो दूसरी ट्रेन या क्लास का विकल्प पहले से तैयार रखें। इन तैयारियों के साथ आप दिवाली-छठ में IRCTC से तत्काल टिकट आसानी से कंफर्म कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
IRCTC website: दिवाली से पहले IRCTC वेबसाइट और एप ठप, यात्री परेशान