रांची। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है और आपका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, तो आपके पास एक और मौका है मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का।
भारत निर्वाचन आयोग एवं मंत्रिमंडल निर्वाचन रांची के निर्देशानुसार 1 अप्रैल को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवक-युवती व छूटे हुए आमजन अपना नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दर्ज करा सकते हैं।
लोकसभा आम निर्वाचन लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का यह आखिरी मौका है। नामांकन की आखिरी तिथि 6 मई एवं फॉर्म 6 प्राप्त करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है। यानी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर मात्र 4 दिन शेष है।
आमजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।
ऑफलाइन माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अपने नजदीकी मतदान केंद्र के बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क कर फॉर्म-6 भर सकते हैं।
वहीं, ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आमजन को उन्हें अपने स्मार्ट मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करना होगा या इंटरनेट ब्राउजर पर वोटर सर्विस पोर्टल पर जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की कार्रवाई करनी होगी।
इसके अलावा विभिन्न सरकारी निजी कार्यालयों में गठित वोटर अवेयरनेस फोरम एवं आरडब्ल्यूडी के सचिव को फार्म छह उपलब्ध करा सकते हैं।
उनके द्वारा सक्षम कार्यालय से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें