नयी दिल्ली, एजेंसियां : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने शुक्रवार को कहा कि वह हाजीपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा पर उनकी पार्टी के साथ न्याय नहीं करने का आरोप लगाते हुए पारस ने संकेत दिया कि वह सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर निकल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कहीं भी जाने को ‘स्वतंत्र’ हैं और उनके ‘‘दरवाजे खुले हुए हैं’’।उन्होंने कहा कि बिहार में राजग प्रत्याशियों की सूची जारी होने तक वह इंतजार करेंगे और सम्मान नहीं मिला तो विचार करेंगे।
हालांकि, पारस अभी भी समझौते के मूड में नजर आ रहे थे, लेकिन साथ में अगर-मगर के साथ शर्तें भी थोप रहे हैं।
अपनी पार्टी के दो अन्य सांसदों के साथ मात्र पांच मिनट की प्रेस कांफ्रेंस में पारस ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का बहुत सम्मान करते हैं।
उनकी पार्टी राजग का छोटा हिस्सा है। इसलिए भाजपा से आग्रह है कि मेरी दावेदारी पर विचार किया जाए।
इसे भी पढ़ें
सेंट्रल बैंकिंग, लंदन ने आरबीआई को जोखिम प्रबंधक पुरस्कार के लिए चुना