रांची। झारखंड के सभी सीएचसी में आईसीयू की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जनों को इससे संबंधित निर्देश दिया है।
सचिव ने कहा है कि बुनियादी ढांचे के रूप में सीएचसी में 10 बेड का आईसीयू तैयार कराएं।
साथ ही डॉक्टर, विशेषज्ञ डॉक्टर, पैरामेडिक्स, बीएससी नर्सें, जीएनएम आदि की संख्या बढ़ाएं जाएं।
सचिव ने सरकार द्वारा संचालित योजनाएं और कार्यक्रम जैसे एनएचएम, आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, सिकल सेल, टीबी जैसी बीमारियों पर जागरुकता समेत अवमानना के मामलों में ऑडिट करने का निर्देश भी दिया।
प्रधान सचिव ने कहा कि एसी/डीसी बिल के लंबित मामला का निष्पादन और मुख्यमंत्री अस्पताल कायाकल्प योजना में ससमय लक्ष्य बनाकर कार्य करें।
अस्पताल चलाने व मरीज के इलाज में किसी तरह की कोताही न हो, इसका विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने एसआरएल और मेडॉल व हेल्थ मैप के कार्यों का एग्रीमेंट के अनुरूप निरीक्षण करना भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सभी क्षेत्रीय उपनिदेशक, एनएचएम के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी, विभाग के विशेष सचिव भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें