रांची : आईसीएसआई सीएस एक्जीक्यूटिव प्रोफेशनल परीक्षा के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है।
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के जून सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2024 है। आवेदन एक्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दोनों कार्यक्रमों के लिए किए जा सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी icsi.edu से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
जून सेशन की परीक्षा 1 जून 2024 से शुरू होगी। वही परीक्षा 7 जून को समाप्त होगी। जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक ली जाएगी।
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले 1200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
प्रत्येक मॉड्यूल के लिए शुल्क अलग से भुगतान करना होगा। प्रत्येक मॉड्यूल के लिए शुल्क 1200 रुपये है। यदि आप देर से आवेदन करते हैं, तो 250 रुपये विलंब शुल्क लिया जाएगा।
आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें –
- आईसीएसआई सीएस की Official Website विजिट करे।
- न्यू लॉगिन पर क्लिक करें।
- यहां लॉगिन डिटेल्स डालें।
- इसके बाद जो मॉड्यूल सेलेक्ट करें।
- अब ‘एग्जामिनेशन इनरोलमेंट रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद सभी डिटेल्स भरें और ‘ऐड इनरोलमेंट रिक्वेस्ट’ पर क्लिक कर दें।
- अब सबमिट पर क्लिक करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकालकर रख लें।
इसे भी पढ़ें
मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, ज्ञानवापी के तहखाने में जारी रहेगी पूजा