World Cup 2025:
मुंबई, एजेंसियां। ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के वेन्यू में बदलाव किया गया है। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम के वे सभी मैच, जो पहले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने थे, अब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पांच मैचों के स्थान में बदलावः
भारतीय क्रिकेट टीम को बेंगलुरु में पांच मैच खेलने थे, जिनमें टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच, लीग मैच और सेमीफाइनल शामिल थे। अब ये सभी मुकाबले नवी मुंबई में होंगे। इसके अलावा, अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में नहीं पहुंचती है, तो फाइनल मैच भी बेंगलुरु के बजाय नवी मुंबई में ही खेला जाएगा। वहीं, अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचती है, तो फाइनल श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होगा।
आठ टीमों के बीच राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंटः
यह विश्व कप आठ टीमों के बीच राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। 12 साल बाद एशिया में लौट रहे इस टूर्नामेंट का आयोजन 30 सितंबर से 2 नवंबर तक पांच स्थानों पर होगा। ये स्थान हैं- डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई), एसीए स्टेडियम (गुवाहाटी), होल्कर स्टेडियम (इंदौर), एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापट्टनम) और आर प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो)।
इसे भी पढ़ें
ICC Women World Cup: ICC महिला वल्र्ड कप 30 सितंबर से, भारतीय स्पिनर गौहर सुल्ताना ने लिया संन्यास