सबसे युवा आईसीसी अध्यक्ष हो सकते हैं शाह
नई दिल्ली, एजेंसियां। ग्रेग बार्कले के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले अध्यक्ष पद के चुनाव से अपना नाम वापस लेने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह के आईसीसी के अध्यक्ष पद पर काबिज होने का रास्ता लगभग साफ हो गया है।
हालांकि इस मुद्दे पर फिलहाल जय शाह और आईसीसी दोनों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक 35 वर्षीय जय शाह का नाम आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष बनने की राह में सबसे आगे चल रहा हैं।
आईसीसी के अगले अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। जय शाह कभी भी इस पद के लिए नामांकन कर सकते हैं।
इन दो बड़े क्रिकेट बोर्ड का मिला समर्थन
द एज की खबर के मुताबिक, आईसीसी के अगले अध्यक्ष के लिए जय शाह को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का समर्थन मिल चुका है।
साथ ही और भी कई बोर्ड का समर्थन जय शाह को मिला है। बीसीसीआई के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड सबसे मजबूत क्रिकेट बोर्ड माने जाते हैं।
ऐसे में उनका समर्थन मिलना कहीं न कहीं जय शाह के अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया को और आसान बना देगा।
बता दें कि ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त होगा। बार्कले का ये लगातार दूसरा कार्यकाल है।
जय शाह का प्रशासनिक अनुभव
35 साल के जय शाह ने क्रिकेट प्रशासन में अपना सफर 2009 में शुरु किया था। तब वे अहमदाबाद क्रिकेट एसोसिएशन में कार्यकारी सदस्य बने थे।
2013 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन में वे संयुक्त सचिव बने थे। 2015 में वे बीसीसीआई के वित्त और मार्केटिंग कमेटी में आए।
2019 में वे बीसीसीआई के सचिव बने, 2022 में फिर से दुबारा इस पद पर चुने गए। 2021 से वे एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं।
ये 4 दिग्गज रह चुके हैं अध्यक्ष
जय शाह से पहले 4 भारतीय आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं। इनमे सबसे पहले जगमोहन डालमिया आईसीसी के अध्यक्ष बने थे।
वे 1997 से 2000 तक इस पद पर रहे थे। इसके बाद 2010 से 2012 तक शरद पवार, 2014 से 2015 तक एन श्रीनिवासन और 2015 से 2020 तक शशांक मनोहर आईसीसी के अध्यक्ष पद पर रहे हैं।
शशांक मनोहर सर्वाधिक समय तक आईसीसी के बॉस रहे हैं। अगर जय शाह इस पद पर काबिज होते हैं तो वे भी लंबी पारी खेल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें