पटना, एजेंसियां। बिहार में राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमा गया है। इस बार आरजेडी (राजद) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पटना में राबड़ी देवी के आवास के बाहर एक नया पोस्टर लगा है, जिसमें नीतीश कुमार की कड़ी आलोचना की गई है। पोस्टर में लिखा है, ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ और इस पोस्टर में नीतीश कुमार पर महिलाओं का अपमान करने, महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
राबड़ी आवास के बाहर लगातार दूसरे दिन पोस्टर
यह लगातार दूसरा दिन है, जब पटना में राबड़ी देवी के आवास के बाहर नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर लगाने का काम आरजेडी की महिला नेता संजू कोहली के नेतृत्व में किया गया
जो खुद को मखदुमपुर, जहानाबाद की पूर्व जिला पार्षद होने का दावा करती हैं। इस पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार की सरकार की तीखी आलोचना की गई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया गया है।
पोस्टर में क्या लिखा है
पोस्टर में बड़े अक्षरों में लिखा है कि ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’, जो सीएम नीतीश कुमार को ‘खलनायक’ के रूप में प्रस्तुत करता है। पोस्टर में आरोप लगाया गया है
कि नीतीश कुमार ने महिलाओं का अपमान किया है और उनके नेतृत्व में महिलाओं को सम्मान नहीं मिला। इसके अलावा, पोस्टर में महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने का भी आरोप नीतीश कुमार पर लगाया गया है।
इसे भी पढ़ें
नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल, बिहार चुनाव 2025 में बनेगा बड़ा मुद्दा?