Man committed suicide:
लखनऊ, एजेंसियां। यूपी के फर्रुखाबाद में पत्नी और ससुराल वालों के सामने बेइज्जती और पुलिस चौकी में पिटाई से आहत युवक दिलीप ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक ने खुदकुशी से पहले अपनी पैंट पर पेन से सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें बेइज्जती और उत्पीड़न का जिक्र है। घटना मऊदरवाजा थाना क्षेत्र की है।
क्या है मामला:
बता दें कि छेदा नगला निवासी दिलीप का पत्नी नीरज से विवाद हुआ था। नीरज की शिकायत पर चौकी में तैनात सिपाहियों ने दिलीप को सोमवार दोपहर चौकी में बुलाया। चौकी में सिपाहियों ने दिलीप को पीटा और उसकी पत्नी और ससुराल वालों के सामने बेइज्जत किया। बाद में 40 हजार रुपये लेने के बाद उसे छोड़ दिया।
दिलीप के पिता ने बताया कि अपमान और पिटाई से दिलीप आहत था। मंगलवार सुबह जब परिजन उठे और दिलीप के कमरे में गए तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। बड़े भाई प्रदीप ने शव को उतारा तो उनकी नजर दिलीप की पैंट पर पड़ी, जिस पर सुसाइड नोट लिखा था। परिजन और ग्रामीणों के हंगामा करने पर मामला बिगड़ता देख एसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। मामले की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें