Hunger havoc increases in Gaza:
गाजा, एजेंसियां। इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच गाजा में भुखमरी का संकट गहराता जा रहा है। यहां इमारतें मलबे में तब्दील हो चुकी हैं और लाखों लोगों को बुनियादी आवश्यकताएं नहीं मिल पा रही हैं। खाद्य सुरक्षा से जुड़े अंतरराष्ट्रीय प्राधिकरण ‘इंटीग्रेटेड फूड सिक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन’ (IPC) ने चेतावनी दी है कि गाजा में भुखमरी की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और यदि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो इससे बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती है।
IPC ने यह भी स्पष्ट किया है
IPC ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह अभी अकाल की औपचारिक घोषणा नहीं है, लेकिन स्थिति को गंभीर खतरे के रूप में देखा जाना चाहिए। इजरायल द्वारा गाजा पर सख्त नाकेबंदी की वजह से खाद्य आपूर्ति बाधित हुई है और हाल की कोशिशों के बावजूद सहायता पर्याप्त नहीं पहुंच पा रही है।
इजरायल ने हाल ही में गाजा
इजरायल ने हाल ही में गाजा के कुछ क्षेत्रों में 10 घंटे के लिए सैन्य कार्रवाई रोकने की घोषणा की है ताकि मानवीय सहायता पहुंचाई जा सके। साथ ही, उन्होंने सुरक्षित रास्ते बनाने और अंतरराष्ट्रीय विमानों के जरिए मदद पहुंचाने की सेवा भी पुनः शुरू की है। हालांकि, राहत एजेंसियों का कहना है कि ये कदम मौजूदा भुखमरी की गंभीर स्थिति को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की जा रही है कि गाजा में फंसे लोगों को तुरंत भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जाए ताकि इस मानवीय संकट को टाला जा सके। अगर स्थिति बनी रही, तो आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में मौतें हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें
Gaza news: गाजा में भुखमरी का कहर, 3 हफ्ते में 48 लोगों की मौत, 20 मासूम बच्चे शामिल