रांची। नगड़ी प्रखंड के नगड़ी पंचायत भवन और चेटे पंचायत भवन में “आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया गया है।
इस शिविर में सैकड़ों लोग शामिल हुए और विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन दिए। नगड़ी पंचायत भवन में आयोजित शिविर में कुल 300 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि चेटे पंचायत भवन में 250 आवेदन दर्ज किए गए।
इन आवेदनों में लोगों ने अपने समस्याओं और जरूरतों को दर्ज करवाया, जिन्हें प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
शिविर में बीडीओ दीपाली भगत, सीओ राकेश श्रीवास्तव, प्रभारी बीएसओ छवि बैठा सहित कई प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष विनोद तिर्की, उपाध्यक्ष धुचु तिर्की, महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष सुकरमनी देवी, उपाध्यक्ष नीलम देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम रोशन कुजूर, चेटे पंचायत समिति सदस्य दुर्गी पुर्ति, उप मुखिया मेगा देवी, एलेन लकड़ा, कर्मचारी नेसात अहमद और नाज़िर हर्ष राज सहित अन्य प्रखंड और अंचल के कर्मचारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
शिविर के माध्यम से प्रशासन ने जनता की समस्याओं को सुना और उन्हें समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें
प्रखंड के जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के विरोध में बैठ गये धरना पर