Humanity shamed MP: MP में मानवता शर्मसार: छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक से दरिंदगी, गुटखा थूका, पेशाब पिलाने का आरोप [Humanity shamed in MP: Brutality with tribal youth in Chhindwara, accused of spitting gutkha and making him drink urine]

0
19

Humanity shamed MP:

भोपाल, एजेंसियां। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम तुइयापानी में आदिवासी युवक के साथ बर्बरता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने ढाबा मालिक राजा चौकसे पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद राजा ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि मुंह पर गुटखा थूका और पेशाब पिलाने की कोशिश की।

पीड़ित के शरीर पर चोटों के निशान

पीड़ित के शरीर पर चोटों के निशान भी हैं। उसने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी राजा को हिरासत में लिया, लेकिन थोड़ी देर में ही उसे छोड़ दिया गया, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा भड़क उठा। इसके विरोध में तीन गांवों के ग्रामीणों ने नरसिंहपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और एसपी व प्रशासनिक अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया

छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया कि दोनों ढाबे आमने-सामने हैं और पूर्व से ही आपसी रंजिश है। हालांकि पहले दर्ज शिकायत में ऐसी हैवानियत का उल्लेख नहीं था। अब ग्रामीणों की आपत्ति के बाद मामले की दोबारा जांच की जा रही है।

इसी बीच उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से भी एक पिटाई का मामला सामने आया है। ग्राम टोंगरी बाग में कुछ युवकों ने निचलौल निवासी युवक और उसके दोस्तों को बिना वजह पीटा, जबड़े में गंभीर चोट आई। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें

PM Narendra Modi: मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 176 किलोमीटर नई रेल लाइनें, 3,399 करोड़ की परियोजना को मिली हरी झंडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here