नयी दिल्ली, एजेंसियां : बॉलीवुड के एक्शन किंग ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में सुपरहिट साबित हुई।
फिल्म एक्शन और थ्रिल्ल से भरपूर है। सिनेमाघरों में फिल्म की कामयाबी देखने के बाद अब इसे Ott पर भी रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी अपने अभिनय का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि ये फिल्म अब तक देश भर में 200 करोड़ रुपये से अधिक कि कमाई कर चुकी है।
किस Ott प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है फिल्म?
जो दर्शक किन्हीं कारणों से इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, उनके लिए फिल्म के निर्माताओं ने इसे Ott पर रिलीज करने का निर्णय लिया है।
फिल्म को आप Ott प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़ा एक ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें फाइटर की स्टारकास्ट एक्शन करती हुई दिखाई दे रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 150 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।
इसे भी पढ़ें
कांग्रेस ने भाजपा के ‘झूठे विज्ञापनों’ के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की