लेकिन पुरवईया हवा बढ़ा सकती है कनकनी
रांची। झारखंड के मौसम में अभी कुछ दिन तक स्थिरता देखने को मिलेगी क्योंकि लोकल वेदर में किसी तरह का सिप्नॉटिक फीचर में बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है।
वही बंगाल की खाड़ी में भी कोई हलचल नहीं देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से आने वाले कुछ दिनों तक राज्य का मौसम साफ रहेगा। वही मौसम शुष्क बना रहेगा। हालंकी सुबह के समय राज्य के अधिकांश जिलों में कोहरा देखने को मिल रहा है।
अगले कुछ दिनों तक स्थिर रहेगा झारखंड का मौसम
वहीं आज यानि शनिवार के मौसम की बात की जाए तो आज सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला। वही संभावना जताई गई कि दोपहर के समय अच्छी खासी धूप निकलेगी लेकिन पुरवइया हवा चलने की वजह से धूप में भी लोगों को कनकनी का एहसास होगा। वही शाम होते-होते आसमान में आंशिक बादल दिखेंगे लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।
इसे भी पढ़ें
दिन में गर्मी तो रात में लग रही सर्दी,जानिए झारखण्ड का मौसम का हाल