Saturday, July 5, 2025

कैसी होगी PM मोदी 3.0 की नई टीम, कौन-कौन बनेगा मंत्री? [How will be the new team of PM Modi 3.0, who will become ministers?]

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी सरकार बनने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी (Modi 3.0) लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

एनडीए का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को शाम 6 बजे होगा। देश-विदेश के बड़े-बड़े नेता इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे।

इस बीच सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि पीएम मोदी की नई टीम में कौन-कौन (PM Modi New Cabinet) शामिल होगा।

मंत्री कौन-कौन बनेगा। क्या पुराने चेहरों को फिर से कैबिनेट में जगह मिलेगी या फिर नए चेहरों को ही जगह दी जाएगी।

हालांकि आधिकारिक तौर पर सब यही कह रहे हैं कि इसे लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। लेकिन अंदरखाने से कई सारी चीजें छन कर आ रही हैं।

और अंदर की खबर यह है कि सरकार में सहयोगियों की हिस्सेदारी पर विचार-विमर्श कर इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

संभावना है कि आज दोपहर को पीएम मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद सहयोगियों की भूमिका पर चर्चा हो सकती है।

सहयोगियों ने मांगे हैं अहम विभाग

बता दें कि सरकार गठन की तैयारी के बीच सहयोगियों ने अहम विभागों की मांग रखी है। अब बीजेपी के सामने उनको नजरअंदाज न करने की चुनौती है।

कैबिनेट को इस तरह से डिजाइन करने की कोशिश हो रही है कि किसी को नाराजगी न हों।

मोदी सरकार के संभावित मंत्री

एस जयशंकर, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, अमित शाह, पीयूष गोयल, चिराग पासवान, बांसुरी स्वराज, रामबीर सिंह, बिधूड़ी राजीव प्रताप रूड़ी, अनुराग ठाकुर, गजेंद्र सिंह शेखावत, ललन सिंह एवं भूपेंद्र यादव।

बीजेपी के अहम दो सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी के करीबी सूत्रों का कहना है कि विभागों और उनके हिस्से पर अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है।

वहीं, बीजेपी सूत्र के मुताबिक, यह सब प्रधानमंत्री तय करेंगे।

इसे भी पढ़ें

अब 9 जून को शपथ ग्रहण करेंगे मोदी

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img