मुंबई, एजेंसियां। सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म ‘सिकंदर’ ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी और रिलीज के पहले दिन ही दुनियाभर में शानदार कमाई की।
इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 54 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे यह साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। हालांकि, ‘सिकंदर’ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ के मुकाबले थोड़ी फीकी पड़ी, जिसने पहले ही दिन 67 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बिजनेस किया था।
कौन कौन है इस फिल्म में सलमान खान के साथ
सलमान खान की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल जैसे सितारे भी हैं। ‘सिकंदर’ के रिलीज से पहले लीक होने की खबर भी आई थी, जिससे फिल्म की कमाई पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही थी।
फिल्म के मेकर्स ने इसे 600 वेबसाइट्स से हटवाया, लेकिन इस लीक का प्रभाव जरूर पड़ा।फिल्म के स्टारकास्ट और निर्देशकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण शुरुआत है, और बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ की सफलता ने सलमान के फैंस को खुश कर दिया है।
इसे भी पढ़ें