पटना। बिहार के समस्तीपुर में भीषण डकैती हुई है। यहां एक ज्वेलरी शोरूम में बेखौफ अफराधियों ने ग्राहकों को बंधक बनाकर दुकान से करोड़ों लूट लिये।
यह वारदात मुफस्सिल थाना इलाके के मोहनपुर में घटी है। ज्वेलरी के एक बड़े शोरूम में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
लूट के इस वारदात के दौरान 6 से अधिक की संख्या में अपराधियों ने दो करोड़ से अधिक की ज्वेलरी और नगद लूट लिये।
वहीं शोरूम में खरीदारी करने गए ग्राहकों से भी 6 लख रुपए लूट लिये। बताया जा रहा है कि ग्राहक के रूप में पहले दो अपराधी ज्वेलरी शोरूम के अंदर आये।
फिर उन्होंने दुकान में मौजूद सभी को गन पॉइंट पर ले लिया। इसके बाद उसके अन्य सहयोगी अपराधी अंदर दाखिल हुए और सभी कर्मी और ग्राहक को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया।
इस दौरान अपराधियों का एक पिस्टल भी घटनास्थल पर छूट गया, जिसे पुलिस ने बरामद किया है। घटना के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया।
पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर चुकी है। इस मामले में सदर डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
जल्द ही मामले की खुलासा कर दिया जायेगा। लूट कितने की हुई है अभी इसका आकलन किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड हाईकोर्ट का फैसला: बिना कारण पति से अलग रहनेवाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता