नई दिल्ली, एजेंसियां। चीन का स्मार्टफोन जाइंट HONOR अपने नए स्मार्टफोन के साथ भारत में दस्तक दे सकता है।
ये नया फोन Honor Magic 6 है। Honor Magic 6 दुनियाभर में अपने कैमरे के लिये चर्चित है।
ये फोन इसी साल के जनवरी महीने में चीन में लॉन्च हो चुका है। अब उम्मीद है कि भारत में भी जल्द ही Honor Magic 6 Pro लॉन्च हो सकता है।
खबरों के अनुसार ये फ्लैगशिप फोन जुलाई में भारतीय बाजार में आ सकता है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन Honor के फोन बेचने वाली कंपनी HTech के CEO मदव शेठ ने भी इस स्मार्टफोन के आने के संकेत दिए हैं।
मदव शेठ ने सोशल मीडिया पर फोन के दो मॉडल्स Honor Magic 6 Ultimate और Porsche Design Magic 6 RSR की तस्वीरें पोस्ट की हैं।
Honor Magic के खास फिचर्स
Honor Magic 6 Pro लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आता है, जो 1TB तक स्टोरेज और 16GB तक रैम के साथ काम करता है।
डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड 14 पर आधारित Honor MagicOS 8 मिलने की उम्मीद है।
यूरोप में पहले ही लॉन्च हुए Honor Magic 6 Pro की मोटाई सिर्फ 8.9mm है और इसमें 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले है।
ये डिस्प्ले फुल एचडी रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फोन में तीन रियर कैमरे होंगे, एक 50MP का मेन सेंसर, एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 180MP का पेरिस्कोप लेंस जो 2.5 गुना ज़ूम तक सपोर्ट करेगा।
सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है। फोन में 5,600mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है।
लीक हुई जानकारी के अनुसार, फोन 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
इसे भी पढ़ें
राजा, रानी और जातिवाद पर आधारित होगी करण जौहर की फिल्म धड़क 2