Honeymoon in Shillong:
मुंबई, एजेंसियां। राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की कथित बेवफाई पर आधारित फिल्म ‘हनीमून इन शिलांग’ की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस पर बनने वाली इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का निर्देशन मुंबई के जाने-माने फिल्मकार एस.पी. निम्बावत करेंगे।
निर्देशक निम्बावत ने कहा
राजा के परिवार और निर्देशक ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म की जानकारी साझा की। निर्देशक निम्बावत ने कहा, “यह एक सस्पेंस और रहस्य से भरी मर्डर मिस्ट्री होगी, जिसमें हम राजा की जिंदगी, उनके वैवाहिक जीवन, और हत्या से जुड़ी घटनाओं को न्यायपूर्ण तरीके से पेश करेंगे।” फिल्म की शूटिंग इंदौर और शिलांग में होगी और इसमें अनुभवी कलाकारों को कास्ट किया जाएगा।
यह फिल्म ना केवल मनोरंजन का माध्यम होगी, बल्कि इसका उद्देश्य राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ी सच्चाई को जनता के सामने लाना भी है। राजा के परिजनों का मानना है कि फिल्म से जनता को असल घटनाक्रम की जानकारी मिलेगी, और संभवतः इससे न्यायिक प्रक्रिया को भी बल मिलेगा।
क्या है कहानी ?
राजा रघुवंशी, अपनी पत्नी सोनम के साथ शिलांग हनीमून पर गए थे। वहां दोनों अचानक लापता हो गए। कुछ दिन बाद राजा का शव शिलांग की एक गहरी खाई से मिला, जबकि सोनम को यूपी के गाजीपुर से पुलिस ने हिरासत में लिया था। इस मामले में अब तक 8 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से 3 को जमानत मिल चुकी है। पुलिस को शक है कि सोनम इस साजिश में शामिल हो सकती है, लेकिन हत्या का स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें