अहमदाबाद, एजेंसियां। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में नवनिर्मित पुलिस कमिश्नर का नए हेडक्वॉर्टर का उद्घाटन किया।
इसे 140 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अहमदाबाद का यह नया पुलिस मुख्यालय देश के सबसे हाईटेक हेडक्वार्टर में से एक है।
बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित होगीः
अहमदाबाद पुलिस का यह नया हाईटेक मुख्यालय न केवल पुलिसकर्मियों का काम आसान करेगा, बल्कि शहर में बेहतर सुरक्षा और कानून व्यवस्था की सुविधा भी प्रदान करेगा।
पुराने कार्यालय में अन्य सुविधाओं के अलावा अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के बैठने की व्यवस्था के लिए जगह की कमी थी।
इसे ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने इस नए पुलिस आयुक्त कार्यालय का निर्माण करवाया है।
इसे भी पढ़ें