Jharkhand govt holiday policy:
रांची। झारखंड सचिवालय में इस सप्ताह छुट्टियों की बहार है। अगले सात दिनों में सचिवालय सिर्फ एक दिन खुलेगा। केवल 24 अक्तूबर को सचिवालय एवं संलग्न कार्यालय खुलेंगे। क्षेत्रीय कार्यालयों में भी अगले सात दिनों में चार दिन छुट्टी रहेगी। राज्य सरकार द्वारा घोषित सरकारी छुट्टी के अनुसार 22 अक्टूबर को गोवर्द्धन पूजा, 23 अक्तूबर को भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा की छुट्टी है। 24 अक्तूबर को मात्र सचिवालय और संलग्न कार्यालय खुलेंगे। उसके बाद 25 एवं 26 अक्तूबर को क्रमशः शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी।
उसके बाद 27 एवं 28 अक्तूबर को छठ पर्व को लेकर क्रमशः सायं और सुबह के अर्ध्य के दिन छुट्टी रहेगी। 27 एवं 28 अक्तूबर को एनआई एक्ट के तहत छुट्टी रहने की वजह से राज्य में अवस्थित केंद्रीय कार्यालय एवं सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें