गोपीनाथ मंदिर में उड़ रहा 45 क्विंटल फूल-गुलाल
मथुरा, एजेंसियां। वृंदावन के गोपीनाथ मंदिर में आज विधवा माताएं फूल-गुलाल से होली खेल रही हैं। 20 क्विंटल फूल और 25 क्विंटल गुलाल की व्यवस्था की गई है। इतने गुलाल और फूलों की बारिश हुई कि फर्श पर इसकी मोटी परत जम गई। माताओं के साथ विदेशी महिलाएं भी झूम उठीं। विदेशी पर्यटकों ने कहा- यह अद्भुत है, बहुत आनंद आ रहा है। इस तरह आनंद की अनुभूति पहली बार हुई।
1000 विधवा और निराश्रित माताएं खेल रहीं होलीः
गोपीनाथ मंदिर में म्यूजिक पर बजते होली के भजन, फिजा में उड़ते गुलाल-फूल और नाचती-गाती करीब 1000 विधवा और निराश्रित माताएं… यह आयोजन सामाजिक संस्था सुलभ इंटरनेशनल ने किया। संस्था ने बदरंग हो चुकी विधवा माताओं की जिंदगी में रंग घोलने के लिए इस खास होली का आयोजन किया।
इसे भी पढ़ें