पेरिस,एजेंसियां: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
भारत ने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों ने मैच के दौरान 1-1 गोल किया और मुकाबला बराबरी पर रहा है।
इसके बाद सांसें थम देने वाले पेनल्टी शूटआउट में भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कमाल दिखाते हुए ब्रिटेन के दो गोल रोके और दूसरी तरफ हरमनप्रीत संग भारत के चार खिलाड़ियों ने लगातार गोल कर जीत तक पहुंचाया।
दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का पहला क्वार्टर 0-0 पर खत्म हुआ था। लेकिन दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से आक्रमक खेल देखने को मिला।
सबसे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे क्वार्टर में गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।
इसके बाद ब्रिटेन की टीम ने दूसरे क्वार्टर में ही बराबरी का गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
ब्रिटेन के लिए ली मोर्टन ने गोल किया। इसके बाद दोनों टीमों की ओर से कोई गोल देखने को नहीं मिला।
इसे भी पढ़ें