आगरा, एजेंसियां। लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के आगरा में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
यहां तीन जूता कारोबारियों के कई ठिकानों पर रेड में 40 करोड़ कैश मिले हैं। 20 ठिकानों पर रेड मारी गई है।
छापेमारी के दौरान जूता व्यवसायी के घर पर नोटों का जखीरा मिला है। इनमें 500-500 के नोट हैं।
यहां कैश कितना है, इसकी अभी गिनती की जा रही है। आयकर विभाग ने नोटों को गिनने के लिए बैंक के अफसरों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
अभी तक 40 करोड़ रुपये की काउंटिंग की जा चुकी है। जिनका कोई हिसाब-किताब नहीं है। बाकी राशि को गिना जा रहा है।
इतनी भारी मात्रा में मिले नोट गिनते गिनते अधिकारी और कर्मचारी थक गए। अभी विभागीय अधिकारी इस मामले में बोलने से बच रहे हैं।
इसे भी पढ़ें