Hindu Tilak:
चेन्नई, एजेंसियां। तमिलनाडु के वन मंत्री के पोनमुडी ने हिंदू तिलक पर आपत्तिजनक बयान दिया है। पोनमुडी ने कहा- एक आदमी सेक्स वर्कर के पास गया। महिला ने आदमी से पूछा कि वह शैव है या वैष्णव। महिला उसे समझाती है कि अगर आप शैव हैं तो स्थिति लेटी हुई है। अगर वैष्णव हैं तो खड़ी स्थिति हुई।
Hindu Tilak: DMK ने उपमहासचिव पद से हटाया:
पोनमुडी के बयान पर पार्टी सांसद कनिमोझी ने भी ऐतराज जताया। कनिमोझी ने कहा कि पोनमुडी का हाल का भाषण किसी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह निंदनीय है। अश्लील कमेंट्स की समाज में कोई जगह नहीं है। इसके चलते उनकी पार्टी DMK ने उन्हें उपमहासचिव पद से हटा दिया है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में हिंदू जनसंख्या पर संकट, वीएचपी ने विदेशी घुसपैठ और मिशनरी धर्मांतरण पर जताई चिंता