रांची। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा को प्रशासन ने पाकुड़ जाने से रोक दिया गया। गुरुवार को हिमंता देवघर से पाकुड़ जा रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में उन्हें रोक दिया गया। प्रशासन ने उनको गोपीनाथपुर जाने से रोका है। बताया जा रहा है कि प्रशासन को तीन दिन पहले ही इसकी जानकारी दे दी गई थी कि वह पाकुड़ जाएंगे।
इसके बावजूद भी उनको रोका गया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा सरकार नहीं चाहती है कि सारी सच्चाई मेरे सामने आ जाए, इसलिए मुझे वहां जाने से रोका जा रहा है। सरकार नहीं चाहती कि मैं लोगों की पीड़ा समझूं। सरकार हालात को छिपाना चाहती है।
यह है मामला
बताते चलें कि पाकुड़ में 26 जुलाई की रात हॉस्टल में हंगामा हुआ था, जिसमें कई छात्र चोटिल हुए हैं।
छात्रों ने बताया कि आधी रात पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर उनके साथ मारपीट की, ताकि वे बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ आंदोलन न करे।
इसे भी पढ़ें





